आनी(कुल्लू). आनी खंड की देवठी पंचायत के धार गांव में वीरवार सुबह करीब 10 बजे दो मकानों में आग लग गई. आग लगने से दो मंजिला मकान के आठ कमरे और साथ लगते एक मंजिला मकान के दो कमरे और एक रसोईघर सहित मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
किचन की ओर से आग भड़क गई
आग लगने से गंगा राम, रोशन लाल और पुने राम आदि तीन भाइयों के परिवार बेघर हो गए हैं. पंचायत प्रधान निशा ठाकुर ने बताया कि वीरवार को हर रोज की तरह ही परिवार वाले खेतों में काम करने गए हुए थे और घर पर कोई ना था. जबकि करीब पौने दस बजे उनके मकान में किचन की ओर से आग भड़क गई थी. घरों से उठते धुएं से लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद खेतों में रखे कचरों में आग लगाई गई होगी. तभी आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया.
फायर ब्रिगेड भी कुछ न कर सकी
जब तक लोग समझ पाते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. हालांकि आनी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया था. लेकिन सड़क के गांव से करीब 600 मीटर से ज्यादा दूर होने के चलते फायर ब्रिगेड भी कुछ न कर सकी. जबकि ग्रामीण भी भयानक आग के सामने साधनों के आभाव में मूक दर्शक बने रहे. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदर डीएस नेगी सहित हल्का पटवारी और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गए.
लाखों रुपये के नुक्सान का आकंलन
आनी के तहसीलदार डीएस नेगी ने बताया कि आग से बेघर हुए तीन परिवारों में से गंगा राम का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसे 15 हजार रुपयों की फौरी राहत दी गई है. जबकि रोशन लाल को पांच हजार रुपयों की फौरी राहत दी गयी. वहीं पुणे राम का कुछ सामान भी राख हो गया जिसके ठहरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था थी, जिसके चलते उसे फौरी राहत नहीं दी गई. तीनों का राहत का केस जल्द बनाकर राहत प्रदान कर दी जाएगी. आग लगने से लगभग लाखों रुपये के नुक्सान का आकंलन किया गया है.
बागीचों में काम कर जीवन यापन करते थे
ग्राम पंचायत देवठी कि प्रधान निशा ठाकुर ने कहा कि आग लगने से तीन गरीब परिवार बेघर हुए हैं. जो दिन भर अपने बाग-बागीचों और खेतों में काम करने के अलावा दूसरों के बागीचों में काम कर जीवन यापन करते थे. अब इनके ठहरने की व्यवस्था तब तक प्रशासन और गांव वालों को मिलकर करनी होगी, जब तक इनका स्थायी समाधान न हो जाये.