कुल्लू(आनी). निरमण्ड में एक कार के असंतुलित होकर खाई में लुढ़कने का मामला सामने आया है. निरमण्ड के निकट पीपल धार में एक महिंद्रा लोगान कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार ये लोग टिकरी गांव से रामपुर की ओर जा रहे थे.
अचानक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई जिसमें एक महिला की माैके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सुमित्रा देवी (45), पत्नी टीकम राम निवासी लालसा रामपुर के रूप में हुई है. मामले की जांच कर रहे आईओ मेहर चंद ने बताया कि घायलों में रामपुर निवासी वरुण शर्मा, प्रेमा शर्मा, अमृत लाल व रामस्वरूप शर्मा शामिल हैं. पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.