नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए 11 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. राजकोट (पश्चिमी) जहाँ से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उस सीट से आप ने राजेश भट को टिकट दिया है.
पार्टी का मानना है कि वह वहां से चुनाव नहीं लड़ेगी जहाँ से उसकी स्थिति कमज़ोर है. आप की ओर से जारी किए गए उम्मीदवारों में अनिल वर्मा (बापूनगर), रमेश पटेल (उंझा), राजेश भट (राजकोट-पश्चिम), जे जे मेवाड़ा (दानिलिमडा), निमीशा खूंट (गोंडल), एम डी मंजरिया (लाठी), अर्जुन राठवा (छोटा उदयपुर), राजेंद्र पटेल (पाडरा), हनीफ जमादार (करजान), राजीव पांडे (परडी) और राम धादूक (कामरेज) का नाम शामिल है.
मालूम हो कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब का चुनाव भी लड़ा था, जहाँ वह उम्मीद के मुताबिक कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी. अब आम आदमी पार्टी ने गुजरात से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. हालाँकि गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है.