नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय मेयर चुनी गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 22 फरवरी 2023 को हुए मेयर पद के चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 तो वहीं भाजपा (BJP) उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले.
किसके पास कितनी सीटें?
दिल्ली का महापौर चुनने के लिए इससे पहले भी तीन असफल प्रयास हो चुके थे. 4 दिसंबर को आए एमसीडी चुनाव के नतीजों में आप ने 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय में पिछल 15 साल से सत्ता संभाल रही भाजपा के 15 साल पुराने शासन को खत्म कर दिया था. वहीं, नतीजों में सत्तारूढ़ भाजपा को 104 वार्ड में जीत मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं.