नई दिल्ली. आगामी दो अक्टूबर को आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है. अाआप की गुजरात इकाई ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि पहले चरण में 21 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा करने का निर्णय लिया है.
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने 21 विधानसभा सीटों के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया है. पार्टी ने कहा है कि राजनीतिक मामलों की समिति आवेदनों पर विचार कर रही है. दो अक्टूबर को समिति के द्वारा अंतिम निर्णय सुनाया जायेगा. उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नरोदा से एक रोड शो भी की जायेगी. पार्टी के मुताबिक 21 सीटों के लिये 125 लोगों ने आवेदन किया है.
गुजरात में इसी साल के अंत तक 142 विधानसभा सीटों के लिये चुनाव होने हैं. हालांकि पार्टी ने अबतक यह नहीं बताया है कि वह कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महीनेभर पहले पार्टी ने घोषणा की थी कि उन्हे ही उम्मीदवार बनाया जायेगा जिनका रिकार्ड साफ-सुथरा हो.