शिमला. कंडा जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहा फरार कैदी गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की छानबीन में कैदी की लोकेशन गोवा में पाई गई. ऐसे में कैदी को पकड़ने के लिए शिमला पुलिस की एक टीम गोवा रवाना की गई थी. टीम में तीन पुलिस के जवान शामिल थे. गोवा की पुलिस शिमला पुलिस के संपर्क में थी. कैदी पिछले दिनों शिमला के पुराना बस स्टैंड से फरार हो गया था.
पुलिस ने कैदी दर्शन कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. कैदी जेल की बेकरी में बनने वाले उत्पादों को शिमला में बेचता था. पुलिस की तरफ से कैदी को ढूंढने के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई. कैदी शिमला के कृष्णानगर का रहने वाला है और हत्या के जुर्म में 2012 से कंडा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि कंडा जेल के फरार हुए कैदी दर्शन कुमार को गोवा के कलंगुट मछली बाजार से गिरफ्तार किया गया है. उसे लेने के लिए पुलिस की टीम को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि वो वहां से भी भागने की तैयारी में था. पुलिस इस कैदी को पिछले छह दिन से तलाश रही थी.