बिलासपुर. कोटखाई में एक स्कूली छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लकर एबीवीपी बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग की. इसी को लेकर राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में धरना-प्रदर्शन किया तथा हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग की. धरने को संबोधित करते हुए संगठन के हमीरपुर विभाग के संयोजक ने कहा कि इस घृणित घटना को घटे हुए पांच दिन का समय बीत गया है. लेकिन इसके बाद भी शिमला पुलिस आरोपियों का पता लगाने में नाकामयाब रही है. इससे प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है.
घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा
उन्होंने इस सारे घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की तथा कहा कि प्रदेश में आए दिन दुराचार के मामले बढ़ रहे हैं. मंडी में गत दिनों वन रक्षक होशियार सिंह का मामला अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ था. शिमला के कोटखाई में दरिंदों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. इस दुष्कर्म ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड की यादों को ताजा कर दिया है. प्रदेश सरकार व शिमला पुलिस प्रशासन से दुष्कर्मियों को शीघ्र गिरफ्तार कर देवभूमि को शर्मसार करने पर कड़ी सजा देने की मांग की.