नाहन. छात्र संघ चुनाव की बहाली, फीस वृद्धि व रूसा सिस्टम के खिलाफ एबीवीपी के दो दिवसीय धरने का समापन हो गया. नाहन कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. एबीवीपी ने मांगों के पूरा नहीं होने पर राज्य भर में आंदोलन की चेतावनी दी है.
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने कॉलेजों में भारी फीस वृद्धि की है. जिससे आम छात्र शिक्षा से दूर होता जा रहा है. एबीवीपी ने प्रदेश सरकार को शिक्षा विरोधी बताया और कहा कि इस सरकार ने लगातार शिक्षा विरोधी फैसले लिए हैं.