कुल्लू. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई की ओर से बीते दिन हमीरपुर के निजी महाविद्यालय में हुए छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के खिलाफ ढालपुर चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया. जिला छात्रा प्रमुख जागृति शर्मा ने बताया कि जिस तरह का दुष्कर्म का मामला सामने आया है, उसका विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में कड़े तरीके से विरोध करती है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से हमीरपुर के गौतम गर्ल्स कॉलेज में एक शिक्षक की ओर से छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया वो गुरु और शिष्य की परंपरा को शर्मसार करता है.
इकाई कार्यकर्ता उदय सूद ने बताया कि गौतम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज हमीपुर हिमाचल प्रदेश के टीचर ने किया स्टूडेंट का बलात्कार किया. एक बार पहले भी इस कॉलेज में बलात्कार जैसे केस सुनने को मिला है औऱ पहले भी एक छात्र को डराया धमकाया गया, जिसने आत्महत्या कर ली थी.
इकाई सचिव महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि अब विद्यार्थी परिषद की सरकार से मांग है कि इस कॉलेज की एप्लीकेशन रद्द की जाये. बाकि छात्रों को किसी अन्य कॉलेज दाखिला दिलवाया जाये और अगर इस पर कोई कार्यवाही न कि गयी तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की होगी.
इस धरनें में विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री प्रशांत कश्यप, अविनाश, दिशा सूद, ज्योति शर्मा, सृष्टि, अभिषेक, विशाल पठानिया, अरुण, सौरव जम्वाल, रुचिका, सोनू, रवि, अरुण महंत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.