मंडी(करसोग). एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और गाली गलौज के मामले ने तूल पकड़ लिया है. दोनों पक्षों ने थाना करसोग में मंगलवार शाम को मामला दर्ज करवा दिया है. जिसमें दोनों पक्षों के ब्यान भी दर्ज कर लिये गये हैं. बुधवार को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने अपने ब्यान में कहा कि जब वह मंगलवार को किसी कार्य से बाजार जा रहे थे तो एबीवीपी युवा मोर्चा के लोगों ने मारपीट व धक्का-मुक्की की.
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एसडीएम करसोग के प्रांगण में एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की व कार्यवाही करने के लिये ज्ञापन भी सौंपा. वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपने ब्यान में कहा है कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा हुंकार रैली के पोस्टर फाड़ डाले थे. इसके बाद जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस बारे में एसएफआई कार्यकर्ताओं से पूछा तो इन्होने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एएसआई स्वरूपराम ने मामले की पुष्टि की है.