मंडी (धर्मपुर). पुलिस ने मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मढ़ी में एक घर से देशी शराब की 60 बोतलें बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मढ़ी में शराब का अवैध व्यापार हो रहा है. एएसआई हरनाम सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब की 60 बोतलें बरामद की है. इसके साथ ही मकान मालिक सहित दो व्यक्ति पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने मिलखी राम और हितेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डीएसपी कर्ण सिंह गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी हालत में नशे का व्यापार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रखेगी.