हमीरपुर(बड़सर). निजी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र की पिटाई का मामला आगे बढ़ता जा रहा है. अब प्रबंधक के ऊपर आपराधिक धाराएं भी दर्ज की जाएंगी. मंगलवार को मामले की जांच करने स्वयं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमण मीणा स्कूल पहुंचे. उन्होंने आरोपी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ आइपीसी एक्ट के तहत धाराएं जोड़ने के आदेश दिए हैं.
पहले इस मामले में पीड़ित छात्र की शिछात्र की पिटाई कायत के बाद बड़सर पुलिस ने स्कूल के एमडी के खिलाफ जुबेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस द्वारा गहराई से मामले की जांच न होने पर एसपी हमीरपुर रमण मीणा खुद केस की समीक्षा के लिए स्कूल परिसर पहुंचे थे.
पूरा मामला
गौर रहे कि बड़सर उपमंडल के बणी स्थित निजी शिक्षण संस्थान में नौवीं कक्षा के छात्र की स्कूल के एमडी ने निर्मम पिटाई की थी. पिटाई के दौरान छात्र के शरीर में गंभीर चोटें आई थी. छात्र ने इस सारे घटनाक्रम के बारे परिजनों को बताया तो परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन हैरत की बात है कि चार दिन बीत जाने के उपरांत भी बड़सर पुलिस ने स्कूल के एमडी को थाने में तलब तक नहीं किया