नई दिल्ली. कोरोना विषाणु महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3 हजार 157 नए कोरोना विषाणु के मामले सामने आए हैं. जबकि 26 लोगों की जान चली गई है. कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी दिल्ली से सामने आ रहे हैं.
राज्यों में सक्रिय मामलों के आंकड़ों कि बात करे तो सबसे ज्यादा मामलें दिल्ली में ही मिले हैं. राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार 997 पहुंच गई है, पिछले 24 घंटों में इसमें 281 की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बंगाल का नंबर आता है.
41 फीसदी की बढ़ोतरी
भारत में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह कोरोना के मामलों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. देश में 25 अप्रैल से 1 मई के बीच कोरोना के कुल करीब 22 हजार 200 नए मामले आये हैं. जबकि उसके पहले सप्ताह में करीब 15 हजार 800 मामले आये थे. कोरोना के मामलों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में देखी गई है.
नए आ रहे कोरोना के कुल मामलों में से 68 फीसदी मामले दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं. पिछले सप्ताह दिल्ली में कोरोना के मामलों में 53 फीसदी की वृद्धि हुई है. देश के करीब 20 राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसके अलावा ज्यादातर राज्यों में पिछले सप्ताह कोरोना के करीब 1 हजार मामले आए.
1,89,23,98,347 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
देशभर में अभी तक 1 अरब 89 करोड़ 23 लाख 98 हजार 347 लोगों को कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा चूकी है. पिछले 24 घंटे में 04 लाख 02 हजार 170 लोगों को टीका दिया गया है.
4,30,82,345 पहुंची मामलों की संख्या
बीते 24 घंटों में आये केसों के बाद भारत में कोरोना विषाणु के मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 82 हजार 345 पर पहुंच गई है. वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख 23 हजार 869 तक पहुंच गई है. अभी भी देश में 19 हजार 500 लोगों का इलाज अस्पतालों में या घर पर ही चल रहा हैं.
4 करोड़ 25 लाख 38 हजार 976 मरीज हो चुके है स्वस्थ
राहत भरी खबर यह है कि कोरोना विषाणु से अब तक 4 करोड़ 25 लाख 38 हजार 976 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देशभर में ठीक होने की दर 98.74 फिसदी है. पिछले 24 घंटे में 02 हजार 723 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.