शिमला: अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुजरात में कंगना रनौत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. कंगना ने कहा कि ‘भगवान श्री कृष्ण ने चाहा, तो जरूर चुनाव लड़ेंगे’.
कंगना रनौत के इस बयान के बाद से अब हिमाचल प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ गया है. चूंकि, कंगना रनौत मूल रूप से मनाली से संबंध रखती हैं. ऐसे में उनके यहीं से चुनाव लड़ने की चर्चा भी है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत यूं तो किसी पार्टी की सदस्य नहीं हैं, लेकिन उनका झुकाव साफ तौर पर बीजेपी की तरफ है. वह खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के समर्थन में बात करती रहती हैं. ऐसे में सहज ही इस बात को समझा जा सकता है कि यदि कंगना टिकट की दावेदारी करेंगी, तो यह दावेदारी बीजेपी से ही होगी.
PM मोदी की मुरीद रहीं कंगना
इससे पहले भी बीजेपी फिल्म जगत से जुड़े लोगों को चुनाव में उतारती रही है. ऐसे में अगर कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया जाता है, तो कोई बड़ी हैरानी की बात नहीं होगी. इसका बड़ा उदाहरण हेमा मालिनी, सनी देओल, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे सांसद हैं. इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार का जाना-पहचाना चेहरा स्मृति ईरानी भी अभिनय के क्षेत्र से जुड़ी रही हैं.
Also Read: Honda HRV-S Owner Review,
मंडी से चुनाव लड़ने की है संभावना?
मौजूदा वक्त में मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद हैं. प्रतिभा सिंह के पास हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष पद की भी कमान है. इसके अलावा, प्रतिभा सिंह के साथ एक बड़ा फैक्टर वीरभद्र सिंह का भी है. वीरभद्र सिंह भी मंडी संसदीय क्षेत्र से ही लोकसभा का चुनाव जीतते रहे हैं.
वहीं, अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म जगत में अपनी पहचान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के भरोसे सियासी रण में उतरेंगी. ऐसे में कंगना रनौत के लिए प्रतिभा सिंह को टक्कर देना आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.