शिमला. पिछले 68 दिनों से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बरमाणा में बंद पड़े अडानी सीमेंट कंपनी के प्लांट कल यानी 21 फरवरी को फिर से खुल जाएंगे. पिछले 68 दिनों से चला आ रहा सीमेंट फैक्टरी विवाद आज सुलझ गया है.
सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू ने आज ट्रक आपरेटर्स के साथ बैठक के बाद मीडिया को बताया कि मल्टी एक्सेल ट्रक का भाड़ा 9.30 रुपए प्रति किमी प्रति कि्वंटल व सिंगल एक्सेल ट्रक का भाड़ा 10.30 रुपए प्रति किमी प्रति कि्वंटल तय हुआ है. जिस पर अडानी कंपनी ने भी सहमति जता दी है.