बिलासपुर. पहली जनवरी, 2017 को 18 साल पूरी कर लेने वाले युवाओंं सहित सभी मतदाताओं का नाम प्रकाशित किया जा रहा है. निर्धारित प्रारूप में मतदाताओं की सूची को उनके मतदान केन्द्र पर प्रकाशित किया जाएगा. इसके साथ ही जिन मतदाताओं के मतदाता पत्र में किसी प्रकार की त्रुटी आ गयी है वे सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई तक चलेगी.
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर डा. हरीश गज्जू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि18 साल या उससे अधिक उम्र के सभी मतदाता जिनका नाम किसी भी वजह से मतदाता सूची में नही आ पाया है वो नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर लें . गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग विशेष सक्षिप्त पूर्नरीक्षण का कार्यक्रम चला रही है.
उन्होंने बताया कि पुर्नरीक्षण को लेकर 48-बिलासपुर एवं 49- श्री नैनादेवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 30 पंचायत सचिवों को मतदाता सूचियों के विशेष पुर्नरीक्षण से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिए गए हैं. यह प्रशिक्षण खण्ड विकास अधिकारी सदर के कार्यालय के हाॅल में चलाया गया.
पंचायत सचिवों को मतदान केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण के दौरान मतदान कक्ष में पानी बिजली, फर्नीचर सभी जरूरी सुविधाएं जांचने के साथ-साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्र की क्रम संख्या व मतदान केन्द्र का नाम तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की क्रम संख्या व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम सही तरीके से अंकित करने को कहा गया है.