जयसिंहपुर(कांगड़ा). सोमवार को एनएसएस स्वयंसेवक अदिति शर्मा का स्कूल प्राचार्य डॉ. रतन चंद व समस्त अध्यापकों की ओर से स्कूल प्रांगण में साथ स्वागत किया गया. अदिति राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आलमपुर में राज्य स्तरीय रिपब्लिक डे परेड शिमला में भाग लेकर आईं हैं.
एनएसएस प्रभारी राजीव भण्डारी ने कहा कि 12वीं कक्षा की छात्रा अदिति शर्मा ने 26 जनवरी पूर्ण राज्यत्व दिवस के दिन एतिहासिक रिज़ मैदान में रिपब्लिक डे परेड में भाग लेकर राज्यपाल को सलामी दी.
स्कूल प्राचार्य डॉ रतन चंद की ओर से स्कूल प्रांगण में इस बच्ची को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिला एनएसएस प्रभारी नरेश चंदेल, आभा गुप्ता, अशोक शर्मा, अशोक घारिया, भरत रंजन, विकास भारद्वाज, बलजीत सिंह, विजय राणा, अर्चना शर्मा, मनीता शर्मा, उपस्थित रहे.