शिमला. फरवरी, 2015 से लेकर अभी तक कुल 18 हजार एक सौ 85 प्राप्त मामलों में 10 हजार 9 सौ 22 मामलों का निपटारा किया गया है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक न्यायाधिकरण के एक प्रवक्ता ने दी है.
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से प्राप्त 6,435 मामलों में से 1,195 मामले निपटाए गए हैं. इसके अतिरिक्त 259 अवमानना याचिकाएं, 15 समीक्षा याचिकओं, 20 पूर्व याचिकाओं सहित 5,143 विविध आवेदनों का भी निपटारा इस अवधि के दौरान किया गया है.
प्रवक्ता ने कहा कि ट्रिब्यूनल ने वर्ष 2009 से पहले के पुराने लम्बित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्णय लिया है.