पच्छाद(सिरमौर). राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल धरोटी में 12 फरवरी 2018 से नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए कक्षा छठी से दसवी तक दाखिले शुरू हो गये है. धरोटी स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम सिंह तोमर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि जो भी अभिभावक अपने बच्चो के दाखिले कक्षा छटी से दसवी तक करवाना चाहते है, वह सभी धरोटी स्कूल में जल्द से जल्द अपने बच्चो के दाखिले करवा लें.
श्याम सिंह तोमर ने बताया की गत वर्षो की शैक्षिक, खेलकूद और सह सज्ञानात्मक गतिविधियो की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि धरोटी स्कूल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और विद्यार्थियों ने कई गतिविधियों में नाम रौशन किया है.