सोलन. प्रदेश के सभी जिलों के साथ सोलन जिले में भी वर्तमान में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं. यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी.
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लोगों को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन, मां एक संकल्प, व्यापक गर्भपात देखभाल, काल केन्द्र 104, जल जनित रोगों से बचाव इत्यादि के संबंध में जानकारी देना है.
प्रवक्ता ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सा खण्डों में 13 फरवरी, 2018 तक लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में बताया जा रहा है. कण्डाघाट चिकित्सा खण्ड में सोनाघाट, चायल, कुरगल, ध्ंागील, कोट, क्वारग, धर्मपुर चिकित्सा खण्ड में धर्मपुर, गडख़ल, जाबली आदी जगहों पर लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई. लोगों को इस अवसर पर विभिनन जल जनित रोगों, कैंसर इत्यादि से बचाव की जानकारी भी प्रदान की गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे.