मंडी. उपायुक्त मंडी मदन चौहान ने चुनावों से संबंधित तैयारियों की जानकारी देने के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. उन्होने पत्रकार से बात करते हुये कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचार में जुटे नेताओं को चुनावों के दौरान इसके प्रचार पर विशेष ध्यान देना होगा. क्योंकि सोशल मीडिया पर जो विज्ञापन किसी प्रत्याशी द्वारा चलाया जाएगा, उसे प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जाएगा. उपायुक्त मंडी मदन चौहान ने चुनावों से संबंधित तैयारियों की जानकारी देने के लिए बुलाई गई पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.
उन्होने आगे बताया कि विज्ञापनों की दरें निर्धारित कर दी गई हैं और शिमला में एक उच्च स्तरीय कमेटी सोशल मीडिया पर अभी से ही अपनी नजरें गड़ाए बैठी है. सोशल मीडिया पर यदि कोई प्रत्याशी अपना प्रचार करता है तो प्रचार को प्रत्याशी के खर्चे में शामिल किया जाएगा. आजकल सोशल मीडिया प्रचार का सबसे सशक्त माध्यम है और इसी बात को लेकर चुनाव आयोग ने इस पर कड़ी नज़र रखी हुई है.
उन्होने बताया कि चुनावों के दौरान आने वाली शिकायतों और प्रत्याशियों की सहूलियतों के लिए आईटी एप्लीकेशन बनाई गई हैं. समाधान के माध्यम से शिकायतें आएंगी और उनका निवारण किया जाएगा. जबकि सुविधा के माध्यम से प्रत्याशी अपने कार्यक्रमों की सारी अनुमतियां ले सकेंगे. इस बार प्रत्याशी जो भी खर्चे करेंगे उसका उन्हें ई-पेमेंट के माध्यम से ही भुगतान करना होगा.
मदन चौहान ने कहा कि मंडी जिला में 7,46,859 मतदाता हैं जिनमें से 3,74,596 पुरूष और 372263 महिला मतदाता हैं. विशेष अभियान के दौरान जिला में 9654 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है. जिला में 1091 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा, जिनमें से 935 सामान्य, 137 संवेदनशील और 19 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. खास बात यह है कि इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जहां पर सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात होंगी. ऐसे पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.