शिमला ग्रामीण (शिमला). जयराम सरकार के मंत्री बनने के बाद शिमला शहर सीट से जीत हासिल करने वाले सुरेश भारद्वाज अपनी भावी चुनौतियों को लेकर अभी से तैयार हो गए हैं. शपथ लेने के साथ ही मंत्री ने शहर से जुड़ी समस्याओं का हल निकालने के लिए कमर कस ली है.
लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले भारद्वाज ने शपथ समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि शहर को पेयजल किल्लत से राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके लिए जल्द ही कोलडैम प्रोजेक्ट का काम पूरा करवाने की कोशिश की जाएगी. करीब 710 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से शिमला शहर को 24 घंटे पानी देने का सपना पूरा किया जा सकेगा. भारद्वाज ने कहा कि इस काम में तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे.
ये दो सपने भी होंगे साकार
स्थानीय विधायक ने कहा कि शहर में नई पार्किंग बनाना और सैलानियों को ज्यादा से ज्यादा पार्किंग की सुविधा देने के लिए भी नए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा शिमला के लिए तैयार हो रहा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भी जल्द लागू करने की कोशिश रहेगी.
मंत्री बनते ही शिमला में जश्न
जैसे ही मंच से सुरेश भारद्वाज को शपथ के लिए नाम लिया गया कि शहर में उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. नारेबाजी करते हुए समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और नारे लगाए. नरेंद्र बरागटा के बाद करीब 20 साल बाद शिमला शहर सीट से कोई विधायक मंत्री बना है.