जोगिंद्रनगर (मंडी). प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुर की ओर से मई 2016 में भाषा अध्यापक, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, ड्राईंग मास्टर, पंप ऑपरेटर और सीनियर लैब असिसटेंट की भर्ती के लिए ली गई परीक्षा के परिणाम मूल्यांकन के पांच माह बाद भी घोषित न किए जाने के कारण परीक्षा में बैठने वाले हजारों अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल है.
इन अभ्यर्थियों विकास सकलानी, सोनू देवी, प्रेमलता, सीमा देवी, संजीव कुमार, पुरुषोतम, मीरा देवी, रंजीता, पंकज, अंजलि और राकेश कुमार आदि के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के लिए साक्षात्कार प्रथा क्या समाप्त की देश में नौकरियों का ही अकाल पड़ गया. इन अभ्यर्थियों के अनुसार प्रधानमंत्री की इस घोषणा से देश के युवाओं में रोजगार को लेकर आशा की एक किरण जगी थी. लेकिन, हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है.
इनके मुताबिक बोर्ड के टोल फ्री नम्बर पर बात करने पर परिणाम शीघ्र घोषित किए जाने का आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन, परिणाम में हो रही देरी के कारण इस वर्ग में बेहद निराशा फैल रही है. इन अभ्यर्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि वे मामले शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्थ चयन बोर्ड को दें, ताकि रोजगार की बाट जोह रहे हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो सकें.