नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन में दरार की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की. इन दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है. ये जानकारी अभी बाहर नहीं आई है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी और नीतीश कुमार ने हाल ही में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बात की.
जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया गया था. इस बैठक के बाद से ही नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं.
दरअसल विपक्षी गठबंधन की 19 दिसंबर को हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खड़गे को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की थी. हालांकि, खड़गे ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद ही प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला किया जाएगा.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन से भी नीतीश कुमार खुश नहीं हैं. इस हार के चलते कांग्रेस का सहयोगी दलों के साथ सीट-बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा है. हालांकि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे के सवाल पर कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति कांग्रेस की क्षेत्रीय इकाइयों की राय ले रही है और फिर सहयोगी दलों के साथ बातचीत करेगी.