श्री नैना देवी(बिलासपुर). विधानसभा के जगत खाना में 6 जनवरी को हुए गोलीकांड में मारे गए एक गरीब परिवार के इकलौते बेटे के परिजनों ने अब सीबीआई जांच की मांग की है. मृतक दीपक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और मृतक दीपक ट्रक चला कर के अपने परिवार का पालन पोषण करता था परंतु गोली कांड में मारे जाने के बाद अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब घर में अकेली माँ और बेटी रह गईं हैं. घर में कमाने बाला कोई नहीं बचा है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति बलदेव पुत्र गरदावर निवासी जोल गांव को हथियार सहित गिफ्तार कर लिया था.
मृतक दीपक की माता कांता देवी ने अपनी नम आंखों से पत्रकारों को अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि उनके बेटे को सरेआम गोली मार दी गई. इसमें भी एक आदमी का हाथ नहीं हो सकता उनका बेटा नौजवान था और एक अकेला आदमी उसे नहीं मार सकता कई लोगों ने मिलकर उनके बेटे को मारा है. लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी से यह पता लगाने में नाकाम रही है कि किस वजह से और क्यों उनके इकलौते नौजवान बेटे को गोली मार दी गई. दीपक की माता ने यह भी कहा की वह गरीब हैं, कुछ लोग उनपर दबाब भी बना रहे हैं कि पैसा लेकर मामला रफा-दफा कर दो. दीपक की मां ने कहा कि “मेरा इकलौता बेटा मारा गया है हमें तो सीबीआई जांच चाहिए, ताकि दोषी पकड़े जा सके.”
दीपक की बहन प्रीति ने भी सीबीआई की मांग की है. श्री नैना देवी के डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जारी है और आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड पर है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी जिसका रिपोर्ट आना अभी बांकी है. डीएसपी ने कहा कि उनके ऊपर किसी प्रकार का कोई दवाब नहीं है और पुलिस बड़ी निष्पक्षता से इस मामले की जांच कर रही है.