नई दिल्ली. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी कि डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम पर फैसला आने के बाद हुई हिंसा में तकरीबन 36 लोग मारे गए हैं. वहीं इस हिंसक उपद्रव में 269 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
डीजीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा 5 पिस्तौल, 2 राइफल्स, एके 47, लोहे की रॉड, हॉकी स्टिक और 24 वाहनों को ज़ब्त किया गया है. वहीं इस मामले में अब तक तकरीबन साढ़े पांच सौ से ज़्यादा लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं.
पढ़े: ‘सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए शहर को जलने दिया’
सामान्य होते हालात
हरियाणा में हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. अंबाला से होकर गुजरने वाली दिल्ली कटरा रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. वहीं हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि बलात्कार मामले में राम रहीम के दोषी ठहराए जाने के बाद भड़कीं हिंसा के 24 घंटे बाद हरियाणा में शांति बहाल हो रही है. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा केंद्र से तकरीबन 3000 से 4000 लोग धीरे धीरे निकल रहे हैं. वहीं प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में और आसपास लगे कर्फ्यू में ढील दी है.
कल सुनाई जाएगी सज़ा
शुक्रवार को दोषी ठहराए गए राम रहीम को कल सज़ा सुनाई जाएगी. सुरक्षा के लिहाज़ से जेल से ही राम रहीम वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए सज़ा सुनेगा. वहीं सज़ा सुनाने वाले जज को हेलिकॉप्टर से कोर्ट लाया जाएगा.
इसके अलवा हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि उस दिन रोहतक की सुनारिया जेल के समीप किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने 28 अगस्त के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा और अन्य इंतजाम कर लिए हैं.