नई दिल्ली. सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज के दिन ही फिल्म का विरोध शुरू गया है. जयपुर में फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ की गई और सलमान खान का पुतला फूंका गया.
दरअसल सलमान की ओर से दी गई जातिगत टिप्पणी के बाद जयपुर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए. विरोध कर रहे लोगों ने सिनेमाहॉल में लगी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का पोस्टर फाड़ डाला और होर्डिंग्स भी हटा दी. राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा और मुरादाबाद में भी फिल्म का विरोध हो रहा है.