हमीरपुर. नोटबंदी के बाद से देश डिजिटल होता चला जा रहा है वहीं नोटबंदी के चलते पंजाब नैशनल बैंक ने हमीरपुर मंडल में 48 एटीएम बंद कर दिए हैं. हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिलों में ये एटीएम आउटसोर्स पर काम कर रहे थे. एटीएम को बंद किए जाने के पीछे का कारण एटीएम का बढ़ता खर्च बताया है.
कबीलेगौर है कि पीएनबी को अग्रणीय बैंक माना गया है. हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिलों में पीएनबी की कुल 94 शाखायें काम कर रही है. इसके अलावा हमीरपुर मंडल में पीएनबी के 70 एटीएम वर्तमान में काम कर रहे हैं. एटीएम बंद होने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार बंद पड़े सभी एटीएम आउटसोर्स पर चलाए हुए थे.
लोगों का कहना है कि इन एटीएम में कैश ही नहीं डाला जाता था. जिससे वह एटीएम की सुविधा से वंचित रहते थे. हमीरपुर जिला में ही अमरोह, चबूतरा, अणु सहित एक दर्जन एटीएम बंद होने से लोगों की दिक्कते बढ़ गयी हैं. तीन माह से बंद पड़े अधिकांश एटीएम दूर दराज के ग्रामीण इलाक़ों में हैं. इन एटीएम से कर्मचारी अपनी सेलरी व पेन्शनर अपनी पेन्शन निकालते रहे हैं. अब इन्हें मजबूरी में अन्य जगह जाना पड़ रहा है.