सिरमौर (नाहन). रेणुका क्षेत्र के पालर में सिंचाई योजना घोटाले मामले में आईपीएच विभाग हरकत में आया है. मामला मीडिया में उजागर होने के बाद आज विभागीय अधिकारियों ने मौके का जाएजा लिया. जहां अधिकारियों को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.
अधिकारी के मौके पर आने की सूचना मिलते ही लोग भारी संख्या में इकट्ठे हो गए. खुद मौके पर पहुंचे. आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता अरशद रहमान सिंचाई योजना में हुई. अनियमितताओं को देखकर हैरान रह गये. उन्होंने माना की कार्य में ठेकेदार व विभाग की लापरवाही कर रही है. जिसकी जल्द जांच कार्रवाई की जाएंगी.
लोगों ने योजना में हुई धांधली के बारे में अधिकारी व उनके साथ पहुंचे कर्मचारियों को विस्तार से समझाया. लोगों ने मौके पर पहुंची विभाग की टीम को योजना के वह सारे स्पॉट विजिट करवाए. जहां ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है. अभियंता अरशद रहमान ने बताया कि जल्द यहां गावं के लोगों के साथ मिलकर एक कमेटी का भी गठन किया जाएंगा, ताकि योजना को आगे बढ़ाया जा सके.
जिस समय इस योजना का शिलान्यास हुआ था. उस समय इस योजना की लागत करीब 40 लाख बताई जा रही थी. मगर आरटीआई से चोकाने वाले खुलासे हुए है कि इस योजना पर अभी तक करीब 1 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है. मगर योजना चालू नहीं हो पाई है. मीडिया ने अपना दायित्व निभाते हुए इस घोटाले को उजागर किया है और विभाग को कुम्भ्करनी नींद से जगाया है. देखना होगा की विभाग आगे मामले में क्या कारवाई करता है. देखने वाली बात यह भी होंगी की दोषी ठेकेदारों के खिलाफ व लापरवाह अधिकारीयों पर कोई कड़ी कारवाई होती है या उन पर मेहरबानी दिखाई जाती है.