शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कहीं बर्फबारी होगी तो कहीं बरसेंगे मेघ. मौसम के इस बदलते अंदाज से इस बार भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. 11 दिसम्बर से हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में 11 दिसंबर से मौसम में बदलाव आएगी. 11 से 14 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.
12 दिसंबर को प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना के चलते चेतावनी जारी की गई है.
मौसम में बदलाव की उम्मीद से प्रदेश के किसान और बागवान गदगद हैं. क्योंकि अब तक गेंहू की बिजाई तक नहीं कि जा सकी है. जबकि सेब बागानों में पेड़ों की काट-छांट और तौलिये बनाने का कार्य भी अभी अधर में लटका पड़ा है.
बारिश और बर्फबारी सेब, फलदार पौधों और फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी.
बर्फबारी के लुत्फ लेने के लिए सैलानी देश दुनिया भर से हिमाचल का रुख करते हैं
आज शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम।सुहावना बना है. गुनगुनी धूम में लोग साफ मौसम का आनंद ले रहे हैं. वहीं रविवार को भी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और धूप खिलने की उम्मीद जताए हैं.
बर्फबारी की आस में उत्तर भारत के सैलानियों ने हिमाचल के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है. बर्फबारी के लुत्फ लेने के लिए सैलानी देश दुनिया भर से हिमाचल का रुख करते हैं. ऐसे में पर्यटन व्यवसायियों को भी अच्छे कारोबार की आस जग गई है.