नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में वोट डालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पोलिंग बूथ के बाहर गाड़ी में खड़े होकर लोगों से मिलने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि ये एक रोड शो था, लेकिन चुनाव आयोग की नजर इस पर नहीं पड़ी. ये चुनाव आयोग का दोहरा मापदंड नहीं तो और क्या है?
रोड शो को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी तलवारें खिंच गई हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां नई दिल्ली में चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है, वहीं भाजपा भी मैदान में आ गई है.
विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सैकड़ों की तादात में रहे कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर पुलिस थाने ले जाया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के बाद से ही चुनाव आयोग दिल्ली की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.