सोलन. बुधवार की सुबह कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने परवाणु सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने मंडी समिति के अधिकारीयों की जमकर क्लास ली. मंत्री ने कहा कि “जो अतीत में कार्यप्रणाली थी वह अब नहीं चलेगी. किसानों और सब्जी मंडी के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि सोलन की सब्जी मंडियां अपनी बदहाली पर आंसू रो रही है, जिसमें निकट भविष्य में सुधार किया जाएगा.
“प्रधान मंत्री बीमा योजना से 4,281 किसानों को जोड़ा गया”
कृषि मंत्री ने कहा कि “सोलन में किसानों की आर्थिकी टमाटर पर निर्भर करती है और यहां के किसानों की बहुत लम्बे समय से टमाटर पर आधारित प्रोसेसिंग यूनिट की मांग थी, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.” उन्होंने कहा की किसानों के लिए कसौली में खंड स्तर का किसान मेला भी आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री बीमा योजना से 4,281 किसानों को जोड़ा गया है. जल्द ही प्रदेश के 9 लाख 68 हजार किसानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा.
“फसल को बंदर तहस नहस कर रहे हैं”
मंत्री ने कहा की परवाणु की सब्जी मंडी के औचक निरक्षण में पाया की वहां किसानों को मूल-भूत सुविधाएं नहीं है जो जल्द मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए किसान भवन का निर्माण किया जाएगा. यह भी कहा की किसानों की फसल को बंदर तहस नहस कर रहे हैं उनसे छुटकारा दिलवाने के लिए भी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.