नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव को लेकर देश में माहौल गर्म है. 2019 के आम चुनाव में तो 10 मार्च तक अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, ऐसा इसलिए हो रहा है कि देश में अभी दो चुनाव आयुक्तों (Election Commissioners) के पद खाली हैं ओर तीन सदस्यों वाले आयोग में एक केवल मुख्य चुनाव आयुक्त ही काम कर रहे हैं.
दो नए चुनाव आयुक्तों को हरी झंडी
देश के दो नए निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति को पीएम मोदी के अगुवाई वाली एक समिति ने मंजूरी दे दी है, कांग्रेस नेता एवं समिति के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने बताया की ज्ञानेश कुमार एवं सुखबीर सिंह संधु को देश का नये चुनाव आयुक्त किया गया है.
कौन हैं नये चुनाव आयुक्त
ज्ञानेश कुमार : 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी ने गृह मंत्रालय में कश्मीर डिविजन इंचार्ज रहे हैं, गुप्ता के कार्यकाल में ही धारा 370 हटाई गई. सहकारिता मंत्रालय में सचिव के तौर पर सेवानिवृत हुए.
सुखबीर सिंह संधु : 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन के अलावा उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद पर भी रहे हैं.