नई दिल्ली. मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में अल-अरिश मस्जिद में आतंकियों ने बम धमाका किया. शुरूआती खबरों के मुताबिक हमले में 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसियों की तरफ से जारी खबरों के मुताबिक अबतक 235 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जताई जा रही है.
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला
उधर पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में एक एआईजी की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में पुलिस के 6 जवान घायल हुए हैं. घायलों को पेशावर के हयाताबाद मेडिकल कॉम्पलेक्स में भर्ती कराया गया है. आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे.
वहीं सब इंस्पेक्टर एजाज के मुताबिक हमले में सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर की भी मौत हो गई है. एजाज मालिक ब्लास्ट की जगह मौजूद थे.