बिलासपुर. हिमाचल में एम्स खुलने को लेकर हर रोज नेताओं के बयान आते हैं. अब अनुराग ठाकुर का भी बयान आ चुका है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि एम्स और आईआईएम को हिमाचल प्रदेश में लाने के लिए उन्होंने खुद केंद्र सरकार से अपील की थी. मंत्रियों के साथ कई बैठकों के दौर के बाद ही हमीरपुर के लिए एम्स पास हो पाया था. अनुराग ने ये भी दोहराया की एम्स को किसी भी हालत में हमीरपुर में खुलवा के ही रहेंगे. यह बात उन्होंने बिलासपुर में पत्रकारों के पूछे जाने पर कही.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री से आग्रह करके हमीरपुर के लिए एम्स अस्पताल और आईआईएम मांगा था. उन्होंने कहा कि उस समय आईआईएम तो शिमला के लिए दे दिया गया लेकिन एम्स हमीरपुर में ही खोला जाए इसके प्रयास जारी हुए.
अनुराग ने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में जमीन को चुन लिया गया है और वहीं पर ही एम्स का निर्माण होगा. उन्होंने यह भी ज़ोर देकर कहा कि किसी भी सूरत में एम्स को हमीरपुर से बाहर नहीं ले जाने देंगे. अनुराग ने कहा कि हमीरपुर के लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब एम्स का शिलान्यास हो और काम आरंभ हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए बजट का प्रावधान हो चुका है और केवल मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलनी बांकी है.