सिरमौर(पछाद). अकाल अकादमी बरु साहिब में सोमवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अकाल अकादमी के निर्देशक डॉ. देविंदर सिंह ने शिरकत की. बच्चों ने विभिन्न प्रकार की दौड़ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया.
जूनियर वर्ग में सेजल सिंह बनीं सर्वश्रेष्ठ एथलीट
जूनियर वर्ग में आठवीं कक्षा की सेजल सिंह सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुनी गयीं. सिनियर वर्ग में विरेंदर सिंह ने बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी अपनी नाम की. बेस्ट स्पोर्ट्समैन का खिताब जयदीप सिंह को नवाजा गया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अकाल अकादमी के निर्देशक डॉ देविंदर सिंह ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन, मानसिक व शारीरिक विकास होता है. प्रिंसिपल नीलम कौर ने सभी विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की.
मशाल रिले की परंपरा को भी निभाया गया
कार्यक्रम का शुभारभ चारों हाउस (अजय , अमल , अतुल, अभय) के छात्राओं ने मार्चपास्ट के साथ किया. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह और मशाल रिले की परंपरा को भी निभाया गया. सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया.