ऊना(चिंतपूर्णी). सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा मादक पदार्थ व व्यभिचार निषेध दिवस का आयोजन किया गया. इसका आयोजन तहसील कल्याण अधिकारी अम्ब सरोज चंदेल की अध्यक्षता में राजकीय उच्च विद्यालय थपलां में किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों में भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गयी.
भाषण प्रतियोगिता में अमनदीप प्रथम, वंदना दूसरे व शकीन मुहम्मद तीसरे स्थान पर रहा. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में पलक प्रथम, रमनजीत दूसरे व चरणजीत तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे बच्चों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया.
नशे से रहे दूर
इस मौके पर सरोज चंदेल ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इनसे दूर रहने का आश्वासन दिया. उन्होने बताया कि नशाख़ोरी आधुनिक समाज पर अभिशाप है, यह समस्या पूरे विश्व में फैल गयी है.
प्राकृतिक या कृत्रिम नशे के बार–बार उपयोग से उत्पन्न व्यक्ति और समाज के लिये हानिकारक एक खास समय तक चलने वाली आवर्ती और चिरकालिक नशे की अवस्था को नशाख़ोरी कहते है. इसके हानिकारक और विनाशकारी प्रभाव के कारण पूरा विश्व इस विभीषिका से त्रस्त हो उठा है. यह समाज के लिए खतरा बन गया है. नशे ने बहुत से युवक, महिलाओं, बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अधियापिका सपना ठाकुर, सहायक तहसील कल्याण अधिकारी परमेल सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.