मंडी (धर्मपुर). चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों के लिए उनकी साख बचाना मुश्किल होता जा रहा है. इसके लिए प्रत्याशी तो दिन-रात अपने चुनावी प्रचार में जुटे ही हैं, वहीं प्रत्याशियों की पत्नियां भी खूब पसीना बहा रही हैं और लोगों के घर-द्वार पंहुचकर अपने-अपने पतियों के लिए वोट देने की अपील कर रही हैं।
धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और मुकाबला बहुत रोचक होने वाला है। वैसे तो 3 प्रत्याशियों के बीच में कड़ी टक्कर मानी जा रही है लेकिन जो अन्य प्रत्याशी है वह भी किसी से कम नहीं है. सभी प्रत्याशियों की पत्नियां भी खूब पसीना बहा रही हैं.
भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह की पत्नी प्रोमिला देवी हो या फिर कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रशेखर की पत्नी कविता, सभी दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटी हैं और रात को करीब 10 बजे अपने घर पंहुचती है तथा सुबह 7 बजे घर से निकल जाती हैं. गौरतलब है कि धर्मपुर सीट पर पूरे प्रदेश की नजरें रहती है क्योंकि पिछले तीस वर्षों से एक ही विधायक इस सीट से जीत रहा है, चाहे वह किसी भी दल से लड़ा हो. उन्होंने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम अलग-अलग चुनाव चिन्ह से जीतकर विस पंहुचने का बनाया है.
अब वह धर्मपुर विस क्षेत्र से तीसरी बार भाजपा से लड़ रहे हैं। वहीं चन्द्रशेखर कांग्रेस के टिकट से लड़ रहे हैं. वह लगातार दो बार हार चुके है. लेकिन दोनों नेताओं की साख दांव पर है और दोनों दिन-रात मेहनत कर अपनी साख बचाने में लगे हैं. वहीं सीपीएम नेता भूपेन्द्र सिंह भी चुनावी मैदान में उतरे है जो किसी का भी समीकरण बिगाड़ सकते है. इसके साथ ही पिछले 4 चुनावों से लगातार अपनी किस्मत आजमा रहे साजू राम भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. बाकी नये प्रत्याशियों में दिग्विजय सिंह, डा0 प्रकाश चंद भारद्वाज और रमेश कुमार गुलेरिया भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.