कांगड़ा(पालमपुर). ऑल इंडिया मानवाधिकार राजनैतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष शान्ति स्वरूप भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस नोट जारी किया. जिसमें कहा गया है कि हिमाचल विधानसभा चुनावों में मानवाधिकार राजनैतिक दल सभी विधानसभा से अपने 68 उम्मीदवार उतारेगी. प्रेस नोट में कहा गया कि पार्टी ने चुनाव के लिये जोर-शोर से अभियान चलाया हुआ है.
ऑल इण्डिया मानवाधिकार राजनैतिक दल एक राष्ट्रीय पार्टी है, जिसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के बनारस में है. दल ने कागंडा, चंबा, हमीरपुर, ऊना व सोलन के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसकी घोषणा रविवार को पालमपुर में होने वाली बैठक मे होने की संभावना है.
भुवनेश सूद को पार्टी ने पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के उमीदवार के रूप में चुन लिया है. मानवाधिकार राजनैतिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने फैसला लिया है की मानवाधिकार राजनैतिक दल के जो भी प्रत्याशी चुनाव में भाग लेंगे पार्टी चुनाव मे उनकी पूरी मदद करेगी.