नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. 53 दिनों से मणिपुर दो समुदायों के बीच जारी हिंसा में जल रहा है. अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ममता बनर्जी-शरद पवार रहे दूर-दूर
कई जगहों पर अब भी हालात तनावपूर्ण हैं. कई इलाकों में इंटरनेट बंद है. कांग्रेस समेत कई दलों ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी. बैठक में शरद पवार और ममता बनर्जी ने बैठक से दूरी बनाई हैं. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा हो रही है. दरअसल, मैतेई मैदानी इलाके में रहते हैं और हाईकोर्ट के आदेश के बाद मैतेई समुदाय को आरक्षण दिया गया था.
सुरक्षा के मध्य नजर सेना के जवानों की भी तैनाती की गई है, फिर भी राज्य में हालात बेकाबू है. इसी महीने गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था. जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि राज्य में हिंसा थम जाएगी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
PM मोदी की अनुपस्थिति पर राहुल गांधी हमलावर
केंद्र सरकार द्वारा मणिपुर मुद्दे पर ऑल मीटिंग ऐसे समय में बुलाई गयी है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से बाहर हैं. पीएम अपना चार दिवसीय अमेरिका दौरा खत्म कर दो दिवसीय मिस्त्र के दौरे के लिए निकल चुके हैं. ऐसे में कांग्र नेता राहुल गांधी ने इस बैठक पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि बैठक ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा पर हैं. इससे पता चलता है कि यह बैठक पीएम के लिए महत्वपूर्ण नहीं है.
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी इस फैसले को नाकाफी बताते हुए कहा कि ये बहुत देरी से लिया गया निर्णय है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर चर्चा दिल्ली में की जाएगी, तो इसमें गंभीरता नहीं दिखेगी. इसलिए दिल्ली की बजाय राजधानी इंफाल में यह बैठक हो.