सोलन (बद्दी) औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में साईं रोड पर चल रहे सिवरेज लाइन के चैंबर बनाने का कार्य लोगों व दुकानदारों के लिए सिर दर्द बना हुआ है. इससे जहां लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. वहीं दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सिवरेज के चैंबर बनाने का काम चल रहा है
गौर हो कि आजकल आईपीएच विभाग द्वारा साईं रोड पर सिवरेज के चैंबर बनाने का काम चल रहा है, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. साईं रोड पर चल रहे कार्य की वजह से दुकानदारों के काम पर भी भारी असर पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदारों में महेंद्र सिंह, सतविंद्र सिंह, राम विलाश गोयल, श्रवण कुमार, कपिल, तौहिद व अन्य का कहना है कि एक तो जीएसटी की वजह से काफी मंदी का सामना करना पड़ रहा है.
ऊपर से आईपीएच विभाग द्वारा उनकी दुकानों के सामने जो चैंबर बनाने का कार्य चल रहा है. उसकी वजह से दुकानों का काम बिल्कुल ठप्प हो गया है. लोगों का कहना है कि चैंबर बनाने का कार्य बडी ही धीमी गति में चला हुआ है. क्या कहते है एसडीओ पीडब्ल्यूडी.
इस बारे में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ नीरज पूरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुकानदारों की शिकायत मिलने पर वह मौके पर गए थे. इस बारे में आईपीएच विभाग के एसडीओ से बात की गई है और उनको जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है. अगर शनिवार को आईपीएच विभाग द्वारा चैंबर का काम पूरा कर मलवे को नहीं हटाया गया तो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा खुद इन खड्डों को भरवाकर मलवा वहां से हटा दिया जाएगा.