नई दिल्ली. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गुजरात एटीएस ने जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया उनमे से एक अहमद पटेल के अस्पताल में काम करता था.
विजय रूपाणी प्रेसवार्ता के दौरान ये बातें बोल रहे थे. उन्होंने इस पूरे मामले पर पटेल से इस्तीफे की मांग की और मामले पर सफाई देने को कहा. इसके अलावा बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि आखिर कैसे एक आतंकी इतने लंबे समय तक उस अस्पताल में काम करता रहा.
बीजेपी के द्वारा लगाए गए इन आरोपों को अहमद पटेल ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. गुजरात चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राजनीति कर रही है. वहीं अस्पताल ने भी कहा कि पटेल या उनके परिवार कोई सदस्य ट्रस्टी नहीं है.