शिमला. चंडीगढ़ पर पंजाब और हरियाणा का ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश का भी अधिकार है. उन्होंने कहा कि शहर में हिमाचल की 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे हासिल करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे. यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के 49वें राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए कही.
डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री बोले, ट्राइसिटी में प्रदेश की 7.19% हिस्सेदारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हर क्षेत्र में रोड मैप तैयार किया जा रहा है, ताकि यहां के लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाई जा जा सके. उन्होंने कहा कि डा. यशवंत सिंह परमार का बसाया हुआ यह प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के लोगों का विकास और कल्याण करना है.
डिप्टी CM बोले, बारी-बारी सारी गारंटिया पूरी करेगी सरकार
प्रदेश सरकार का पहला ऐतिहासिक फैसला एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का रहा, जिससे अब सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 10 गारंटियों का वादा किया है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है और आगामी पांच वर्षों में इन सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में डीजल की गाडियों की खरीद नहीं की जाएगी. परिवहन विभाग मे 19 इलेक्ट्रिक गाडियों का पहला बेड़ा शामिल किया जा चुका है. प्रदेश के हर स्थान पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हिमाचल पथ परिवहन विभाग में 300 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा शामिल किया जाएगा.
इस अवसर पर उन्होंने परिषद द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक ओपी रतन, जिला कांग्रेस प्रधान राणा रंजीत सिंह, वीरेंद्र धर्माणी, अविनाश कपिला, विनोद बिटटू, विजय डोगरा, कृष्णपाल शर्मा, सतीश शर्मा, उपायुक्त राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, कर्नल डीपी वशिष्ठ, सतपाल कालिया आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे.