नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में 77 प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा क्षेत्रीय नेता भी शामिल हैं. खास यह कि अंतिम पायदान पर कांग्रेस ने ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी जगह दी है. अल्पेश चुनावी अभियान में पार्टी के लिए ओबीसी समर्थन बटोरेंगे.
सोनिया, मनमोहन और सिद्धू भी
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही फिलहाल गुजरात में पार्टी का चेहरा बने हुए हैं. अपनी नवसृजन यात्रा के जरिए वह प्रमुख क्षेत्रों में दौरा और सभाएं कर चुके हैं. भाजपा पर तीखे प्रहारों के साथ उन्होंने अब तक बढ़त बनाई हुई है. पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और राज बब्बर तक शामिल हैं. हालांकि अपने खराब स्वास्थ्य के कारण सोनिया यूपी और फिर हिमाचल चुनावों में भी पार्टी का प्रचार नहीं कर पाई थीं.
कांग्रेस ने झोंकी ताकत
गुजरात चुनाव के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोह गहलोत, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंंह सोलंंकी के अलावा सैम पित्रोदा, आनंद शर्मा, मधुसूदन मिस्त्री, भूपिंदर सिंह हुड्डा जैसे नाम भी शामिल हैं.