शिमला. हिमाचल प्रदेश के चुनाव को देखते हुए बड़े-बड़े नेता अपनी पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार करने के हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं. भाजपा के दिग्गजों का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी दिग्गजों की फौज हिमाचल के रण में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है.
रहन मैदान में जनसभा को संम्बोधित करेंगे
कांग्रेस की मुहिम को मजबूती देने के लिए अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हिमाचल में जनसभाएं करेंगे. अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 5 नवंबर 2017 को 12 बजे वह नाचन विधानसभा क्षेत्र के कनेड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं 5 नवंबर 2017 को 2 बजे फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रहन मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.