बिलासपुर(घुमारवीं). 108 एम्बुलेंस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. एक स्कूटी सवार सड़क हादसे में नीचे खाई में गिर जाता है. एंबुलेंस आती है लेकिन ऊपर से ही देख कर उसे मृत घोषित कर देती है. व्यक्ति के पास जाने की जहमत भी नहीं उठाई जाती. घुमारवीं में उच्च मार्ग शिमला-धर्मशाला 103 पर भगेड़ के पास बीती मंगलवार रात एक सड़क हादसा हो जाता है. जिसमें स्कूटी सवार की खाई में गिरने से मौत हो जाती है.
एम्बुलेंस की लापरवाही हाल ही में मंडी में भी देखने को मिली, जहां दो बाइक सवार लड़के सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक व्यक्ति को मरा समझ कर एम्बुलेंस वापस चली गई थी, लेकिन उसमें कुछ सांसे अभी बांकी थी. बाद में कुछ लोगों ने उसे जिंदा पाया तो उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल जाते-जाते उसकी मौत हो गई.
इस खबर को विस्तार से यहां पढें-दिल्ली से छुट्टियों में आया गांव, सड़क हादसे में गई जान
गरीब परिवार ने खोया अपना चिराग
32 साल का विशाल शर्मा मंडी जिला के बलदवाड़ा तहसील के गांव नगरोटा का रहने वाला था. ग्राम पंचायत बकरोआ के उप प्रधान प्रीतम चंदेल ने बताया कि उन्हें बुधवार की सुबह लोगों ने बताया कि एक ऐसा हादसा हो चुका है. उसके बाद पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया. रमेश कुमार बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता है तथा हाल ही में उसने होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा लिया है. किसी काम के सिलसिले में घर से बाह गया था जब यह हादसा हो गया.
आखिरी उम्मीद जब टूट गई
घुमारवीं के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जब उसे गहरे गड्ढे से बाहर निकाला तो उसके जिंदा होने का आभास हुआ, फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उस रास्ते पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसका कारण सड़क की खस्ता हालत को बताया जा रहा है.