नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए रविवार को एक ट्वीट किया. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को साझा किया. जिसमें ट्रंप ने पाकिस्तान से अपने रिश्तों को लेकर लिखा था. इसी पर राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘मोदी जी जरा जल्दी कीजिए लगता है राष्ट्रपति ट्रंप को एक और बार गले लगाने की जरुरत है.’
दरसअल ट्रंप ने एक ट्वीट कर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबधों के बारे में बताते हुए लिखा था कि उन्होने पाकिस्तान के साथ उनके अच्छे रिश्तों की शुरुवात कर दी है. इस ट्वीट के बाद ही राहुल गांधी ने पीएम को घेर लिया. मालूम हो जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गये थे तो ट्रंप ने गले लग कर उनका स्वागत किया था और इस दौरे के बाद मोदी जी ने ट्रंप को अपना सच्चा दोस्त बताया था.
Modi ji quick; looks like President Trump needs another hug pic.twitter.com/B4001yw5rg
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 15, 2017
भारतीय पीएम और अमेरिकीय राष्ट्रपति की गले लगने की बात और तस्वीरें दोनों ही सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी. यह भी चर्चा थी कि अमेरिका और भारत के रिश्ते अब नई ऊंचाईयां छुयेंगे.
ट्रंप की इस ट्वीट के बाद अमेरिका का दोहरा रवैया देखकर भारत को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है. एक तरफ जहां सीधे तौर पर ट्रंप ने पाकिस्तान को आंतकवाद को लेकर चेतावनी दी थी वहीं अब पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियां भारत को खटक सकती है.