नई दिल्ली. करीब 10 महीने की नजरबंदी से रिहा हुये आंतकी हाफिज सईद को लेकर एक बार फिर अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि हाफिस सईद के रिहा होने से जो दुष्परिणाम निकलेगा उसका अंजाम पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा.
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आंतकी हाफिज सईद को लेकर अमेरिका ने कहा है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाये. वरना इसका प्रभाव पाकिस्तान आमेरिका के रिश्तों पर भी पड़ेगा.
हाफिज की रिहाई के बाद व्हाइट हाउस से एक बयान जारी कर कहा गया, ‘हाफिज सईद की रिहाई से पाक को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद खराब संदेश गया है. अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने की पाक की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठने लगे हैं. पाकिस्तान ने कहा था कि वह अपनी जमीन पर आतंकवाद को पनपने नहीं देगा, लेकिन हाफिज की रिहाई के बाद पाक के इस दावे की भी पोल खुल रही है.’
पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार रात को जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद को रिहा कर दिया था. नजरबंदी से रिहा होने के बाद हाफिज सईद ने लाहौर स्थित अपने घर पर केक काटा. रिहाई के तुरंत बाद सईद ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर भारत को धमकी दी.