शिमला. अल्टीमेट फाइटिंग लीग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जनवरी में अमेच्योर नेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट महाराष्ट्र के चालीसगांव में आयोजित किया जायेगा. यह फैसला यूएफएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शिमला के यूएफएल फाइट क्लब में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक यूएफएल के चेयरमैन मास्टर भूपेश की अध्यक्षता में हुई, बैठक में मुख्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया.
मास्टर भूपेश ने बताया कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए अल्टीमेट फाइटिंग लीग देशभर में प्रयास कर रहा है. हिमाचल में कुंगफू की नींव रखने वाले व हिमाचल के स्टार खिलाड़ी मास्टर भूपेश अब देशभर में मिक्स मार्शल आर्ट को बढ़ावा दे रहे हैं. इसी मकसद से यह टूर्नामेंट महाराष्ट्र के चालीसगांव में 27, 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, इसमें देशभर के 500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे.
यूएफएल की प्रबंध निदेशिका प्रिया रांटा ने कहा कि मार्शल आर्ट में लड़कियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन लड़कियों से दरिंदगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इस लिहाज से लड़कियों के लिए मार्शल आर्ट्स सीखना अत्यंत महत्वपूर्ण है.
मास्टर भूपेश ने बताया कि यूएफएल की प्रथम प्रोफेशनल लीग अगले साल अप्रैल माह में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, ये लीग भारत और अफगानिस्तान के मध्य खेली जाएगी. हिमाचल में बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग व वुशु के क्षेत्र में नाम कमाने वाले नेत्र थापा इस प्रोफेशनल फाइट लीग में डेब्यू करने जा रहे हैं, इसके अलावा एक अन्य हिमाचली बॉक्सर नरेश भंडारी भी इस लीग में अपना डेब्यू करेंगे.
बैठक में यूएफएल की प्रबंध निदेशिका प्रिया रांटा, हिमाचल यूएफएल के मुख्य कोच नेत्र थापा, नरेश भंडारी व अनिल सिंह उपस्थित रहे.