उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी को देखते हुए एनडीए और यूपीए ने उम्मीदवार को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. अब यह देखना दिलचस्प हो गया सबसे पहले उम्मीदवार की घोषणा कौन सा गठबंधन करता है. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के द्वारा दलित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को उतारे जाने के जवाब में यूपीए ने भी मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतारा जो एक दलित महिला हैं.
भाजपा ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. इसी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज और कल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. जिसमें उम्मीदवार को लेकर चर्चा की जाएगी. इस कारण अमित शाह ने अपने गुजरात दौरे में परिवर्तन किया है क्योंकि उनका गुजरात दौरा आज से प्रारंभ हो रहा था. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी भी अपने चार दिवसीय दौरे से लौटकर दिल्ली वापस आ गये हैं और भाजपा द्वारा बुलाये गये बैठक में शामिल होंगे. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही भाजपा उपराष्ट्रपति पद के नाम की घोषणा करेगी.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख़ 18 जुलाई है. विपक्षी पार्टियों की इसी मुद्दे पर 11 जुलाई को बैठक होनी है. चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को होगा. उसी दिन वोटों की गिनती होगी और परिणाम भी घोषित किया जाएगा.